📌‘संयुक्त राष्ट्र मादक पदार्थ और अपराध कार्यलय’ (United Nations Office on Drugs and Crime – UNODC) की वर्ल्ड ड्रग रिपोर्ट के प्रमुख बिंदु:
वर्ष 2018 में ईरान, अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बाद, अफीम की जब्ती में भारत का चौथा स्थान रहा है।
ईरान में सर्वाधिक 644 टन अफीम जब्त की गई, इसके बाद अफगानिस्तान में 27 टन और पाकिस्तान में 19 टन अफीम मिली।
📌हेरोइन जब्ती (3 टन) के मामले में, भारत विश्व में 12 वें स्थान पर है।
अफीम की खेती के तहत वैश्विक क्षेत्र 2019 में लगातार दूसरी बार गिरावट आई। वर्ष 2018 में यह 17% थी तथा वर्ष 2019 में इसमें 30% की कमी हुई है।
विश्व में अफीम तस्करी का मुख्य प्रवाह तीन प्रमुख उत्पादन क्षेत्रों से होता है: अफगानिस्तान, म्यांमार-लाओस और मैक्सिको-कोलंबिया-ग्वाटेमाला।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें