➡️ हाल ही में ओडिशा के एकीकृत परीक्षण रेंज (आईटीआर) से मिसाइल 'ध्रुवास्त्र' का सफल फ्लाइट ट्रायल किया।
➡️ यह मिसाइल थर्ड जेनरेशन ऐंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल का प्रोटोटाईप है|
➡️ ध्रुवास्त्र मिसाइल का डायरेक्ट मोड और अटैक मोड़ में भी सफल परीक्षण किया गया है।
✅ ध्रुवास्त्र मिसाइल
👇
➡️ प्रकार- ऐंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल
➡️ मारक क्षमता- 4 से 7 किलोमीटर
➡️ विकसित- DRDO (Defence Research and Development Organisation) द्वारा
➡️ पूर्व नाम- नाग
➡️ यह मिसाइल सभी मौसमों में दिन और रात के समय सक्षम है तथा पारंपरिक कवच के साथ ही साथ विस्फोटक प्रतिक्रियाशील कवच के साथ युद्धक टैंकों को नष्ट कर सकती है|
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें